Site icon Sabki Khabar

एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का किया प्रयास,दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज ।

बांका :-  पंजवारा थाना क्षेत्र के धोरैया रोड के पास  एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास का मामला सामने आया है।
हालांकि कुछ लोगों के द्वारा हो हल्ला देख लेने के बाद आरोपी दोनों युवक घटनास्थल पर ही युवती को छोड़कर भाग गए। पंजवारा थाना द्वारा  पुलिस लड़की को इलाज कराने  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले गई ।जहां लड़की के  फर्द बयान पर पंजवारा थाना के विक्रमपुर गांव निवासी
 पर मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। युवती ने अपने बयान में बताया है कि दो युवकों ने उसे बौंसी  मेला ग्राउंड के पास से जबरदस्ती कार में बिठा लिया और मुंह दबाकर पंजवारा ले आया वहीं जबरदस्ती पानी के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया  औऱ वहां से उसे मारपीट करने लगा । इसी क्रम में अन्य दो लोगों ने गाड़ी से उतार कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया।

युवती के शोर मचाने पर वहाँ  से गुजर रहे लोग जुट गए । मौके से दोनों युवक युवती को छोड़कर फरार हो गया। वहीं  पूरे मामले को लेकर पंजवारा  थानाध्यक्ष मुरलीधर साह  ने बताया कि युवती के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मेडिकल रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है तथा युवती  को उसके  परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Exit mobile version