
अररिया :- खबरदार हो जाइये यदि आप अररिया में हैं, तो इलाज के लिए बगैर एम्बुलेंस के सदर अस्पताल जाने की जुर्रत न करें । नहीं तो आपको तड़पता छोड़ दिया जाएगा । जी हां खबर अररिया से आ रही है जहाँ स्वास्थ्य विभाग ने आज एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर दिया है । आपको बता दें कि आज सिमराहा थाना अन्तर्गत मानिकपुर स्कूल टोला से आई एक महिला ने विवश होकर अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया । महिला के परिजन ने बताया कि उनके पेशेंट को अस्पताल के कर्मियों द्वारा एडमिट करने से इन्कार कर दिया गया । बताया कि टेंपो से आने के कारण पेशेंट को सदर अस्पताल की नर्स ने एडमिट करने से इंकार कर दिया । महिला के साथ आई आशा रुपा कुमारी ने बताया कि अस्पताल की नर्स ने कहा कि यदि पेशेंट को एम्बुलेंस से लेकर आते तो उसे एडमिट किया जाता लेकिन आप लोग उसे टेंपो से लेकर आए हैं जिस कारण उसे एडमिट नहीं किया जा सकता ।

इतना ही नहीं डिलीवरी कराने आई महिला को गेट के बाहर तड़पता छोड़ दिया गया । जहां गेट के बाहर ही उस महिला ने बच्चे को जन्म दिया । अस्पताल प्रशासन के इस रवैया पर महिला सहित परिजन बवाल काटते दिखे । इस मामले में जब के न्यूज के संवाददाता ने वहां मौजूद नर्स से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया । हालांकि मीडिया को देखने के बाद महिला को उसके नवजात शिशु के साथ अस्पताल में एडमिट किया गया है ।

![]()












Leave a Reply