नालंदा :-बीती रात अपराधियों ने चंडी थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान गांव के समीप बदमाशों ने गोली से छल्ली कर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
सूत्रों के माने तो मृत युवक के शरीर पर चार गोली दागी गई है जिससे युवक की मौत हो गया ।
बताया जा रहा है मोहम्मद राजा रविवार को अपनी बहन सकीना खातून के घर बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह पक्की तालाब आया था | बहन सकीना खातुन का कहना है कि उनके भाई को कल कोई अनजान युवक अफ्तार करने के बहाने बुलाकर ले गया | देर शाम 6:00 बजे के बाद जब शकीना ने फोन किया तो भाई से बात हुई उसके बाद का फोन रिसीव नहीं हुआ उसके बाद देर रात पुलिस के द्वारा ने उन्हें शव मिलने की सूचना मिली |
सूचना मिलने के बाद चंडी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया | इस हत्या के पीछे क्या मामला है इसका खुलासा नहीं हो सका है | फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है | पुलिस का कहना है कि यह किसी दूसरे जगह हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को यहां लाकर फेंक दिया है | दरअसल राजा पटना में रहता था कल ही वह अपनी बहन के घर बिहार शरीफ आया था।
