राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के चौढली में दबंगों ने ग्रामीण चिकित्सक के साथ मारपीट कर दुकान में लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में डूमरी गांव के नीरज कुमार ठाकुर ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चौढली गांव के अभय राम समेत तीन को नामजद बनाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। आवेदन के मुताबिक पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक ने घटना बीते रविवार की शाम को बताते हुए कहा है वह चौढली में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम करते हैं वे अपने दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान नामजद अचानक दुकान पर पहुंच कर मारपीट करते हुए दुकान में लूट पाट करने एवं नगदी 1 हजार रुपैया लूट लेने का आरोप लगाया है। वही बीच-बचाव करने पहुंचे गांव के ही सुबोध शर्मा बाइक से पहुंचे तो नामजद द्वारा इन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया एवं इनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर बाइक को अपने साथ लेकर चला गया पीड़ित के मुताबिक घटना के सुबह आरोपी ने क्षतिग्रस्त बाइक को दुकान के आगे खड़ा कर चला गया।
वही बेलदौर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया मामले की छानबीन को लेकर घटनास्थल के लिए पुलिस रवाना हो चुकी है। मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उक घटना स्थल पर 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस। जिस कारण सूचक में आक्रोश व्याप्त है।
