Site icon Sabki Khabar

पुलिस ने बाइक के साथ एक को किया गिरफ्तार।

सुभाष राम रिपोर्टर ।
पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर पतरघट पुलिस ने. वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को अहले सुबह गोलमा वासा टोला के समीप चोरी की एक बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार चोर के निशान देही पर उसी वस्ती में छुपा कर  रखा गया एक अपाची बाइक भी बरामद किया गया।  सहरसा सदर एसडीपो संतोष कुमार ने ओपी में प्रेस वार्ता कर  जानकारी देते हुए कहा कि प्रभारी  सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान।  गोलमा पश्चिम के समीप  बाइक पर सवार एक व्यक्ति से कागजात मांग की गई।  तो उन्हों ने कागजात नही प्रस्तुत  किया।  पूछताछ में वह व्यक्ति अपना नाम सुभाष यादव पिता जूरी यादव  गोलमा लतिपुर के निवासी  बताया।  पुलिस को संदेह हुआ तो गिरफ्तार कर लिया गया। सूभाष ने कई लूट  कांड  का खुलासा किया। उसके निशानदेही पर वासा टोला. गोलमा पश्चिमी मे जयकिसुन भगत तथा रामकुमार भगत के घर छापामारी कर   सदर थाना कांड संख्या 274/21 की चोरी की अपाची वाईक बरामद किया गया है।

एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार सूभाष यादव ने कई चोरी एवं लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस अवसर पर सौरबाजार थाना अध्यक्ष शिवशंकर कुमार   प्रभारी ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार. सिंह विधि-व्यवस्ता अधिकारी अनि उदय कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, एवम् कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version