रेलवे ट्रेन को बना दिए आइसोलेशन 320 बेड की व्यवस्था कर राज्य सरकार को सौपे रेलवे।
Santosh Raj
कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम के लिए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने 320 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था कर राज्य सरकार सौपे।
बताते चलें कि रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेल को ही आइसोलेशन सेंटर बना दिए हैं जिसमे लगभग 320 बेड की व्यवस्था की गई है
बता दें कि केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखे हैं किकोविड के विरुद्ध लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाते हुए रेलवे ने भोपाल में 20 कोविड केयर कोचेस बनाए हैं। यहां स्वच्छता के साथ ही डॉक्टर्स व रोगियों के लिए सुविधाओं सहित 320 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था है, उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दूसरे लहर को रोकथाम के लिए राज्य सरकार को सौप दिया गया है कोरोना रोगियों के उपचार में सहायता पहुंचा रहे हैं। रेलवे कर्मचारी कोविड महामारी के समय, अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सेवाभाव से इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।