भागलपुर जिले के झंडापुर ओपी थाना के हाजत में स्कार्पियो लूट मामले में गिरफ्तार 22 वर्षीय युवक विभूति कुमार उर्फ मनीष दास को स्कार्पियो लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर झंडापुर ओपी हाजत में 4 दिनों तक बंद रखा था । पुलिस की बर्बरता पूर्ण पिटाई से मनीष ने हाजत में ही दम तोड़ दिया । भागलपुर जिले में 6 माह के अन्दर पुलिसिया कुकृत्य का ये तीसरी घटना खाकी को शर्मसार करने वाली है।आक्रोशित ग्रामीणों ने गौरीपुर सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम किया। मौके पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।
* क्या कहते है नगर विधायक अजित शर्मा ।
भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार के सारे पुलिस अब बेलगाम हो चुकी है। भागलपुर जिले में हुई अलग-अलग थानों में मौत के मामले में अजीत शर्मा ने बताया कि बिहपुर में आशुतोष हत्याकांड बरारी में लघु सिंचाई विभाग के कर्मचारी और कल की रात झंडापुर स्कॉर्पियो लूट कांड के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस थाने में उनकी बर्बरता से पीट कर हत्या कर दी गई ,जिसको लेकर भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया को मीडिया के माध्यम से कहा कि आप भागलपुर में सीनियर एसपी के पद पर पोस्टिंग होकर क्या कर रहे हैं ।
क्यों नहीं लगाम लगा रहे हैं थानेदारो पर जो अपराधी है जो गलत कार्य कर रहे हैं उसे पुलिस पकड़ कर जेल कर दें ।आखिर थाना में क्यों पीट-पीटकर हत्या कर दी जा रही है ।जहां पर पुलिस के द्वारा हत्या कर दी जा रही है वहां पर पुलिस को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज देनी चाहिए साथ-साथ पुलिस पर 302 का धारा मुकदमा दर्ज कर देनी चाहिए जिस तरह से भागलपुर के सीनियर एसपी काम को कंट्रोल, नहीं कर पा रहे हैं उस पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
