Site icon Sabki Khabar

कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर कर रहे हैं काम।

समस्तीपुर ज़िले में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं।जिलाधिकारी ने मीडिया को बताते हुए कहा कि जिले में कुल कोरोना के एक्टिव मामले 2328 हैं वही कुल 6200 लोग ठीक भी हुए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा हैं। ज़िले में सभी कोविड केयर सेंटरों में बेड की जानकारी वेबसाइट एवं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ली जा सकती हैं। वेबसाइट को दिन भर में 3 बार अपडेट किया जाता हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सिजन की उपलब्धता को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं, किसी भी प्रकार की कमी नही होगी। वही करपुरीग्राम में ऑक्सिजन प्लांट से ऑक्सिजन की पहली सप्लाई कल आने वाली हैं।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नई गाइडलाइन्स आयी हैं जिसको लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मीटिंग कर पालन कराने को लेकर निर्देश देंगें।नई गाइडलाइन्स के अनुसार सभी दुकानों को दोपहर 4 बजे बन्द करना होगा एवम शाम के 6 बजे से इवनिंग कर्फ्यू जारी रहेगा।

Exit mobile version