Site icon Sabki Khabar

दिनदहाड़े केनरा बैंक में अपराधियों ने हथियार के नोंक पर 1 लाख 80 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया,मामले की तहकीकात में जुटे पुलिस।

समस्तीपुर जिले से बडी खबर  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर बांदे का है जहां दिन दहाड़े केनरा बैंक में 1 लाख 80 हजार रुपये की लूट हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राहक बनकर लुटेरों ने केनरा बैंक में दस्तक दिया। बताया जाता है कि हथियार से लैस होकर तीन की संख्या में अपराधी दाखिल हुए और बैंक कर्मियों को पिस्टल की नोक पर 1 लाख 80 हजार लूट कर चलते बने। लूट की घटना के कि सूचना पर पुलिस बल बैंक पहुँच कर मामले की  छानबीन में जुट गए हैं।

Exit mobile version