Site icon Sabki Khabar

पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,मोस्टवांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार ।

पी कुमार / समस्तीपुर
समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जिले के मोस्टवांटेड अपराधी मो. चाँद को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल , दो जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस को जिले के कई हत्याकांड में लम्बे समय से इसकी तलाश थी।पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मथुरापुर घाट पहुंचकर चेकिंग कर रही थी इसी क्रम में पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लिया।सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर S.I.T टीम एंव थानाध्यक्ष मथुरापुर द्वारा  मथुरापुर घाट पर चेकिंग लगाकर सुपारी किलर मो. चॉद को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी मो. चॉद कई हत्या एवं आर्म्स एक्ट के काण्डो में फरार चल रहा था।

उन्होंने बताया कि इसने पूछताछ के दौरान विगत वर्ष में मनमोहन झा हत्या कांड सहित कई कांडो में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इसने बताया कि इसके साथी शशि राय को मनमोहन झा से विवाद था। इसी को लेकर सोनवर्षा चौक के पास मनमोहन झा को करीब 10 गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी।

Exit mobile version