Site icon Sabki Khabar

बेखौफ अपराधियों ने महिला के गले से चेन खींचकर हुआ फरार।

जिले में एक तो कोरोना से झूझ रहे हैं लोग तो वही बेखौफ अपराधी अपने तांडव दिखाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ा है आज दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है
 बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस जांच में जुटी
एमजीएम नर्सिंग होम के असिस्टेंट प्रोफेसर मिसेस विनीता के  गले से बेखौफ दो बाइक सवार अपराधी ने चेन खींचकर  फरार हो गया सीसीटीवी कैमरे में वारदात  केद  हो गया

Exit mobile version