बेलदौर प्रखंड के स्थानीय पंचायत में बने 14 वित्त आयोग मध से पीसीसी सड़क अगले वर्ष हुआ था जो टूट कर धारासाही हो गया। मालूम हो कि उपेंद्र सिंह घर से लेकर कैलू भगत के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया , उक्त पीसीसी सड़क करीब चार लाख 84 हजार एक सौ रुपए की लागत से निर्माण हुआ था। जबकि इस योजना को पंचायत सचिव विजय तांती के द्वारा योजना वर्ष 2019-20 मे कार्य किया गया था। वहीं उक्त सड़क जब बनकर तैयार हुआ तो ढेढ वर्षों के अंदर ही टूट कर धराशाई हो गया, उक्त सड़क कैलू भगत घर से लेकर दीपेश गुप्ता के घर तक टूट का धाराशाही हो गया।

जबकि पूर्व में भी उक्त सड़क के बारे में खबर चला कर प्रशासन को रूबरू कराया गया था। लेकिन प्रशासन के द्वारा एक बार भी उक्त योजना की जांच पड़ताल नहीं की गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो प्रशासन जांच तो नहीं किया, लेकिन कार्य एजेंसी से जांच के नाम पर मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया। बेलदौर पंचायत में करीब 1 दर्जन से अधिक सड़कें अपना सालगिरह भी नहीं मना सका जो टूट कर धराशाई हो चुकी है।
![]()












Leave a Reply