राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बढ़ते संक्रमण से निपटने में प्रशासन डॉक्टर को सहियोग करे संक्रमण से सावधानी बरतें डरे नही डटे मास्क का उपयोग करे भीड़भार से बचे। अफवाह पर ध्यान नहीं दे।
कोरोना का दूसरी लहर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में भयावह रूप ले लिया है, प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ते जा रहा है। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। जिसे स्थानीय डॉक्टरों के द्वारा दवाई देकर होम आइसोलेशन में रहने के लिए सलाह दिया। जबकि बेलदौर पीएचसी में प्रत्येक दिन कोरोना जांच हो रही है। जिसमें शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया।
जिसमें बेलदौर पंचायत के शेर वासा,लालगोल एव बेलदौर भगवंती स्थान से जांच करने के दौरान पॉजिटिव पाया गया, जिसे होम आइसोलेशन में डॉक्टर रहने को सलाह दिए। मालूम हो कि शुक्रवार को रेपीड एंटी जैन जांच की संख्या करीब 40 बताया जा रहा है, टू नेट जांच करीब 15 बताया गया। वही आरटी पीसीआर जांच करीब 75 कोरोना मरीज का शुक्रवार को जांच पड़ताल किया गया। वही बुधवार को कुल 130 ग्रामीणों का कोरोना सैंपल लिया गया। वही प्रत्येक दिन कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है।
