

इसी क्रम में उसने बटहा गांव के महेश कुमार महतो से पैतालीस हजार रुपया नगद डीटीओ ऑफिस से स्कार्पियो का नकली कागज बनाकर , बटहा गांव के ही जयराम महतो से जमीन दिलवाने के नाम पर दो लाख दस हजार रुपए नगद,एक स्कूटी,एक मोबाइल की ठगी के अलावा उसी गांव के सरोज कुमार से नीलामी की गाड़ी के नाम पर 45 हजार नगद हड़प लिया।लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर काम टालने की वजह से जयराम महतो को संदेह हुआ। उसने बेगूसराय थाना जाकर जब एस के कुमार नामक एसआई की छानबीन की तो मामला ठगी का जान पड़ा। उसने उसे झांसा में लेकर रोसड़ा पुलिस की सहायता ली।रोसड़ा थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने अपने नेतृत्व में टीम गठित कर सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर प्रसाद और पुलिस की टीम उक्त युवक के घर पर छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार करते हुए स्कूटी भी बरामद कर ली है।थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि उक्त युवक ने ठगी की बात कबूल कर ली है इसके गिरोह का पता लगाया जा रहा है जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी होगी।

![]()












Leave a Reply