Site icon Sabki Khabar

फर्जी पुलिस को रोसड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर:रोसड़ा पुलिस ने खुद को एसआई बताकर लोगों को ठगने वाले नटवरलाल युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान वैनी ओपी थाना क्षेत्र के केजिया विशनपुर के रामशोभित सिंह के रूप में हुई है।इसने रोसड़ा शहर में पुलिस स्टिकर लगे चमचमाती स्कॉर्पियो से घूम घूमकर दर्ज़नों लोंगो को अपना शिकार बनाया। इस दौरान लाखों रुपये की ठगी की।

इसी क्रम में उसने बटहा गांव के महेश कुमार महतो से पैतालीस हजार रुपया नगद डीटीओ ऑफिस से स्कार्पियो का नकली कागज बनाकर , बटहा गांव के ही जयराम महतो से जमीन दिलवाने के नाम पर दो लाख दस हजार रुपए नगद,एक स्कूटी,एक मोबाइल की ठगी के अलावा उसी गांव के सरोज कुमार से नीलामी की गाड़ी के नाम पर 45 हजार नगद हड़प लिया।लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर काम टालने की वजह से जयराम महतो को संदेह हुआ। उसने बेगूसराय थाना जाकर जब एस के कुमार नामक एसआई की छानबीन की तो मामला ठगी का जान पड़ा। उसने उसे झांसा में लेकर रोसड़ा पुलिस की सहायता ली।रोसड़ा थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने अपने नेतृत्व में टीम गठित कर सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर प्रसाद और पुलिस की टीम उक्त युवक के घर पर छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार करते हुए स्कूटी भी बरामद कर ली है।थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि उक्त युवक ने ठगी की बात कबूल कर ली है इसके गिरोह का पता लगाया जा रहा है जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी होगी।

Exit mobile version