Site icon Sabki Khabar

शादी समारोह हुआ गमगीन, नदी में डूबने से तीन की मौत।

बेतिया :- शादी समारोह हुआ गमगीन ,अपने ननिहल  आये दो भांजे के साथ मामा का लडके का गंडक नदी मे डूबने से हुई मौत । प.चम्पारण के बगहा गंडक नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां 3 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। बताया जाता है कि सभी बच्चे गंडक नदी में नहाने पहुंचे थे तभी नदी में तीनों डूब गये। स्थानीय लोगों ने बच्चों को नदी से बाहर निकाला और अनुमंडलीय अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोलू ,रोहित और सुशील के रूप में हुई है। जिनमें दो बगहा शहर के बनकटवा और एक रजवटिया का रहने वाला था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version