बिथान मारवाड़ी युवा मंच ने मरीजों की सेवा के लिए 5 ओर ऑक्सीजन सिलेंडर सौपा।

 

राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :- मारवाड़ी युवा मंच शाखा बिथान के तत्वावधान में वैश्विक कोरोना महामारी जैसी बीमारी से बजाव के लिए ,मरीजों की सेवा के लिए 5 ओर ऑक्सीजन सिलेंडर सौपा
अनुमंडल सहित पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि एवं होम आइसोलेशन में रहकर ईलाज करा रहे मरीजों मे ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को देखते हुए ,एवं कोरोना बीमारी को अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच शाखा बिथान ने 5 ओर नए ऑक्सीजन  सिलेंडर सेवा के लिए समाज को समर्पित किया है।जिसका लोकार्पण सोमवार को प्रखंड विकाश पदाधिकारी प्रेम कुमार एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ 0 एस एस लाल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदीप टिबड़ेवाल जी ने बताया की ऑक्सीजन सिलेंडर के संचालन की जिम्मेदारी युवा मंच के सदस्य  पंकज झुनझुनवाला को सौंपा गया है।  साथ ही हेल्प लाइन नंबर 7991186492 9939052850  जारी किया । वही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री यादव ने बिथान शाखा द्वारा कोरोना काल में किये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए ,सभी से अनुरोध किया कि वे अपनी शाखाओं के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें ।

उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन के प्रति तरह-तरह की भ्रम फैली हुई है।लोग वैक्सीन लेना नहीं चाहते हैं ।आप लोग इन को समझाएं उन को प्रेरित करें । चिकित्सा प्रभारी श्री लाल ने बताया कि विगत 15 दिनों से मारवाड़ी धर्मशाला में वैक्सीन का कैंप लगाया जा रहा है ।जिसमें मारवाड़ी युवा मंच का काफी योगदान रहा है।उन्होंने आप लोगों के माध्यम से लगो को प्रेरित किया है।वैक्सीन लेने एवं सहयोग के लिए युवा मंच बधाई के पात्र हैं। वैक्सीन लेने  के लिए सबो ने एक शपथ पाठ भी लिया जिसमें यह शपथ लिया गया एच ऑन कॉल इलेवन के तहत हम लोग कम से कम 11 लोगों को वैक्सीन स्थल पर लाएंगे और वैक्सीन दिलवाएंगे । सचिव गौतम सर्राफ ने बताया कि  रक्त दान शिविर के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिये संजय गुप्ता ओर संजीत कुमार गंगौली निवासी को सम्मानित किया गया । ऑक्सीजन प्रभारी पंकज झुनझुनवाला ने बताया इस कॅरोना काल में युवा मंच ने 15 लोगों को ऑक्सीजन सेवा मुहैया कराई जिसमें 10 लोगों ने ऑक्सीजन के बदौलत जान बचाई यह एक बहुत बड़ा विशाल है निष्ठा व निस्वार्थ भावना से ऑक्सीजन सेवा हम लोग कर रहे हैं ।
इस दौरान उपस्थित मंडलीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिंधी ने बताया कि युवा मंच की शाखाएं पूरे बिहार मे ५०० से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से प्राण वायु सेवा के नाम से ये कार्यक्रम चला रहा है ।यह सेवा चौबीस घंटे वैसे मरीजों के लिए उपलब्ध है ।जो होम आइसोलेशन में घर पर रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं । इसका फायदा विगत दिनों आॅक्सीजन की किल्लत के समय सबसे ज्यादा लोगों ने मंच की शाखाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हैं ।
 मौके पर सचिव गौतम सर्राफ दिलीप कुमार टेबरीवाल प्रीतम शर्मा गोलू शर्मा सुजीत कुमार बाजोरिया पंकज झुनझुनवाला राजेश अग्रवाल सौरभ बाजोरिया  जयप्रकाश टेबरिवाल नितिन गोयल प्रभात गोयल  सुशील सर्राफ प्रकाश सिंधी सविता कुमारी ANM, ज्ञानेन्दू रंजन DEO, राज कुमार लाल BMC आदि उपस्थित थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *