बिथान मे जीविका दीदी बनाई अब तक 87000, हजार फेस मास्क।

राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :- बिथान  प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदी ने कोरोना आपदा आम लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जीविका समूहों ने मास्क बनाने का काम तेज कर दिया है। इन समूहों ने चंद दिनों के अंदर ही 87000, हजार से अधिक मास्क बना दिए हैं। प्रखंड जीविका समूह के बीपीएम राजीव रंजन ने बताया कि तैयार किए गए 87 हजार मास्क प्रखंड कार्यालय में जमा किए गए हैं यहीं से पंचायत के मुखिया एवं सचिव को दिए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि 2,लाख 62, हजार की लक्ष्य रखा गया है जीविका बीपीएम ने बताया कि रुपए भुगतान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बताएं कि जल्द ही भुगतान करवा दिए जाएंगे इस संबंध में बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया की जैसे जैसे जीविका समुहों द्वारा मास्क बनाकर दिया जा रहे हैं ।

वैसे ही पंचायत के मुखिया एवं सचिव को  वितरण कराने के लिए दिए जा रहे हैं रुपए भुगतान के संबंध में उन्होंने बताया कि जीविका समूह के द्वारा अब तक भुगतान के लिए बिल बनाकर नहीं दिए गए हैं पंचायत के द्वारा भुगतान करवा दिए जाएंगे बाकी बचे मास्क जीविका समुहों के द्वारा बनाए जा रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *