समाजसेवी रमेश पूर्वे के निधन पर पूर्व विधायक राजकुमार राय ने जताया शोक ।

राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
समस्तीपुर: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता  राजकुमार राय ने बिथान प्रखंड के सखवा गांव निवासी समाजसेवी  रमेश पूर्वे जी के निधन पर गहरा शोक जताया है । उन्होंने उनके  निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । बताया जाता है कि वे सखवा गांव निवासी जद यू के पंचायत अध्यक्ष  नवीन पूर्वे जी के चाचा थे । पिछले कुछ दिनों से वे कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण के शिकार हो गए थे। उनके निधन पर जद यू नेता विजय यादव , शिवशंकर यादव ,संजीव कुमार कुशवाहा , ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू , गरीब मालाकार ,  कैलाश राय , अशोक राय , शत्रुघन मंडल, नवोद कुमार भारती, रजनीश कुमार राजू, सहित अन्य जद यू नेताओं ने शोक व्यक्त किया है । पूर्व विधायक ने आमलोगों से इस कोरोना जैसी  महामारी के दौरान पूरे संयम के साथ कोविड – 19 के प्रकोप  से बचाव हेतु जारी सरकारी गाइडलाइंस का अनुपालन करने का आह्वान किया ।

साथ ही वर्तमान समय में अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए घरों में ही बंद रहने कि अपील किया व किसी जरूरी कार्य होने पर ही मास्क धारण कर घरों से बाहर निकलने को कहा । इस महामारी के दौरान सभी लोगों को  किसी भी प्रकार के अफवाह से बचते हुए  स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गए उपायों पर अमल करने की सलाह भी दी ।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *