Site icon Sabki Khabar

सामूहिक दुष्कर्म कर नग्न अवस्था में बिजली पोल में बंधा।

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में  अगले सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। इसके बाद जब महिला बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर दुष्कर्मियों ने उसे नग्न अवस्था में घर से दूर चौर में बिजली के खंभे से फंदा लगाकर छोड़ दिया। सूर्य चढ़ने के साथ गांव के लोग जब खेत देखने गए तो एक व्यक्ति ने बिजली के खंभे से महिला को बंधा बेहोशी की हालात में देखा। शोर-मचाने के बाद आनन-फानन में दौड़ पड़े ग्रामीणों ने महिला को पोल से खोलकर स्थानीय स्तर पर इलाज कराना शुरू किया। स्थिति गंभीर देख उसे अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने शक के आधार पर एक टेंट पंडाल में काम करने वाले 7 लोगों को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर तफ्तीश शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के लोग एक शादी समारोह में व्यस्त थे। उसी शादी की तैयारी में टेंट बाजा का काम करने वाले मजदूर भी थे।अहले सुबह जब घर की बहू शौच के लिए निकली तो कथित टेंट बाजा में काम करने वाला महिला का पीछा करने लगा। जब महिला चौर में शौच करने पहुंची कि सभी ने घेरकर धावा बोल दिया।

महिला के गहने और कपड़े जबरन उतारना शुरू कर दिया। महिला ने जब आनाकानी की तो उसके साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म की बातें बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद कथित आरोपी बेहोश हो चुकी महिला को मृत समझकर चौर के एक बिजली के खंभे में नंगी अवस्था में फंदा लगाकर छोड़ दिया। लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो बारी-बारी से टेंट पंडाल में काम करने वाले 7 लोगों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। काफी देर तक सभी घटना की तहकीकात करते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। वही महिला थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुचकर पीड़िता का बयान लेने पहुची लेकिन बेहोसी अवस्था मे रहने के कारण बयान नही हो सका है ।

 

Exit mobile version