बेतिया नौवत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर बीन टोली गांव से छापेमारी कर चोरी के छह बाईक, एक कार, दो बड़ा मोटर और यंत्र तंत्र के साथ पांच अपराधीयो को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरियारपुर बीन टोली गांव के अनिल कुमार राम के घर पर कुछ अपराधिक किस्म के लोग इकट्ठा हुये ।
जो चोरी का समान लाते और उसे खोल कर बिक्री करते है। त्वरित कार्रवाई करने पर सभी पकड़े जा सकते है । पुलिस सुचना के आलोक मे त्वरित कार्रवाई करते हुये बरियारपुर बीन टोली गांव पहुंची और घेराबंदी कर चोरी के छह बाईक, एक कार, दो बड़ा मोटर और यंत्र तंत्र के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार कर थाने लाई। और पुछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई मे जूट गयी है ।
Leave a Reply