चक्रवाती तूफान यास ने समस्तीपुर में दिखाया असर, तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिले में भी देखने को मिला चक्रवाती तूफान यास का असर। जिले में सुबह-सुबह ही से तेज हवाओं के साथ हो रही लगातार बारिश से मौसम भयावह लगने लगा। जिला प्रशासन के द्वारा इसको लेकर अलर्ट जारी करते हुए आपदा, विधुत विभाग के साथ सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया। वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए बिजली आपूर्ति की समस्या से निपटने को लेकर विद्युत आपूर्ति की आपात व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाए गए है।

आपको बता दें कि जिले में दो दिनों से चक्रवाती तूफान यास की वजह से मौसम का मिज़ाज बदल गया था। वहीं आज यानी शुक्रवार को चक्रवाती तूफान यास के असर के कारण तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी है। समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि यास तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां की है, सभी विभाग को अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिजली विभाग नगर निगम को पंपिंग सेट के साथ तैयार रहने को कहा गया है। इसके अलावे जो कोविड हेल्थकेयर सेंटर को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है अगर वहां बिजली कटती है तो अल्टरनेट जनरेटर का इंतजाम किया गया है। डीएम ने बताया कि दो ऑक्सीजन प्लांट है। वहां भी बिजली की सप्लाई चालू रहे तो वहां भी जनरेटर का इंतजाम किया गया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *