Site icon Sabki Khabar

दुल्हन के प्रेमी ने शादी के मंडप पर ही दूल्हे पर फेंका तेजाब।

लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव में  शेखपुरा के भदौंस गांव से देररात बारात आई थी।
बैंड बाजा और बारात में सभी विधि विधान के बाद दूल्हा जैसे ही शादी के मंडप पर बैठाया गया, तभी गांव के ही बुद्धन बिंद का पुत्र मिथुन कुमार तेजाब से भरी बोतल लेकर पहुंचा और दूल्हे पर फेंक दी। जहां दुल्हन के प्रेमी ने शादी के मंडप पर ही दूल्हे पर तेजाब फेंकने की घटना से शादी समारोह में अफरातफरी मच गया।घटना में नवीन का चेहरा एवं शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं।
घायल दूल्हे नवीन कुमार को लखीसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बारात में शामिल लोगों ने तेजाब फेंकने वाले प्रेमी को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की। बाद में घटना की सूचना पाकर हलसी थाने की पुलिस पहुंची जो लोगों के चंगुल से आरोपी को छुड़ाकर थाने ले गई। दरअसल शेखपुरा के सिरारी ओपी के भदौस गांव से नवीन कुमार की बारात लखीसराय के ककरौरी गांव आई थी।

दूल्हे के भाई विकास कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल नवीन को इलाज के लिए लखीसराय के ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूल्हे के भाई ने बताया कि आरोपी को पकड़कर जब लोगों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि दुल्हन से उसका काफी दिनों से प्रेम संबंध था। घरवाले उसकी प्रेमिका की शादी जबरदस्ती कर रहे थे। सभी को सबक सिखाने की नीयत से उसने जानबूझकर शादी के मंडप में ही तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया है। इधर, हलसी थाने की पुलिस ने बताया कि इस मामले में घायल के फर्द बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version