समस्तीपुर / बिथान: प्रखंड के सभी आँगनवाड़ी केंद्रों पर गृह भृमण कर आज अन्नप्राशन दिवस मनाया गया जिसमें में 6 माह पूरे कर चुके बच्चों को अन्नप्राशन करवाया गया। जिसमें केंद्र संख्या 82 कुतुबुद्दीन का दरवाजा बराही, 161 मध्य टोला बराही, 81 बराही ठाकुरबारी 60, 61, 62 सोहमा आदि में अन्नप्राशन किया गया जिसमें कई केंद्रों का निरीक्षण करते हुए महिला पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी ने बताया कि सभी 6 माह पूरे कर चुके सभी बच्चों को पहली बार ऊपरी आहार अर्थात अन्न ग्रहण करवाई जाती है इस अवसर पर सेविकाओं द्वारा क्षेत्र के सभी 6 माह पूरे कर लिए बच्चों को अन्नप्राशन करवाया गया।
वहीं उन्होंने 6 माह से 2 साल तक के बच्चों को मां का दूध के साथ साथ ऊपरी आहार दिए जाने की सलाह दी एवं उसके महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में होने वाली कुपोषण जैसे उम्र के अनुसार वजन नहीं होना, नाटापन, कमजोर, दुबलापन आदि से बच्चों को बचाया जा सकता है। 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना तथा 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाना चाहिए. इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की जानकारी दी गई. साथ ही सेविका केे द्वारा उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी जानकारियां देतेे हुए छोटा परिवार सुखी परिवार विषय पर चर्चा किया गया. वहीं सेविका के द्वारा लाभार्थियों को साफ सफाई, स्वछता, ऊपरी आहार, हाथ धोने के सभी छ: चरणों को भी विस्तार से डेमो करके बताया गया तथा सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजना जो गर्भवती महिलाओं महिलओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, कन्या सुरक्षा योजना के अलावा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
वहीं महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा सम्पूर्ण टीकाकरण पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के साथ साथ बच्चों तथा महिलाओं को कैसे कुपोषण से बचाया जा सकता है जिसमे खान पान, साफ सफाई, टीकाकरण, बच्चों को स्तन पान, ऊपरी आहार आदि की जानकारी दी गयी। मौके पर सेविका राजिया खातून, सोना जहां, बाबिता कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रेमा कुमारी, कुमारी वीना राय आदि उपस्थित थी।
Leave a Reply