कोरोना महामारी को देखते हुए बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रखंड क्षेत्र में एक दिवसीय मेगा कोविद 19 का टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के धक्का सिंह वासा ,पंचराशि, कूराहा वासा,तीराशी, रॉकी वासा, चक्रमनिया एवं बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे मेगा कोविड-19 एक दिवसीय शिविर लगाया गया। वहीं आठ शिविरों में कुल मिलाकर 750 व्यक्तियों को कोविद वैक्सीन का टीका दिया गया। मालूम हो कि इस टीकाकरण अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों मैं भी कोविद वैक्सीन का टीका लेने के लिए ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय धड़क्का सिंह वासा में140, मध्य विद्यालय पंचराशि 170, मध्य विद्यालय कुराहा वासा 110, मध्य विद्यालय तीराशी 120, प्राथमिक विद्यालय रांकी वासा 40, मध्य विद्यालय चक्रमनिया 90, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर 80 व्यक्तियों को टीका दिया गया। वही इस मेगा टीकाकरण अभियान में एएनएम रंजना कुमारी, उषा कुमारी, वंदना कुमारी, कविता कुमारी, ललिता कुमारी ,इंदु कुमारी, मीरा कुमारी सोरभ कुमार, सहित दर्जनों स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को लगाया गया था।