जाप छात्र परिषद के प्रदेश सचिव द्वारा सड़क निर्माण अनियमितता को लेकर किया उग्र प्रदर्शन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड अंतर्गत महिनाथनगर पंचायत के गोंगी गांव में जाप छात्र परिषद के प्रदेश सचिव झलेन्द्र यादव के नेतृत्व में सड़क निर्माण को लेकर उग्र प्रदर्शन किया।वही जाप नेता झलेन्द्र यादव जी ने कहा कि इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वित्तीय वर्ष 2018 को यहां के माननीय सांसद चौधरी महबूब अली केशर व विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने वर्ष 2018 में शिलान्यास किया था। लेकिन उक्त सड़क माली चौक से लेकर फुलवरीया डीह बेलदौर तक बद से बदत्तर  स्थिति बनी हुई है।
जिसे ग्रामीणों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि माली, अकहा, गोंगी, महिनाथनगर, कुम्हरेली, बिसुनपुर होते हुए फुलवरीया डीह को जाने वाली पथ काफी जर्जर है। वही इस सड़क को लेकर गोंगी, हाजीनगर, अकहा के लोगों ने अपने हाथों में जूता चप्पल लेकर उस किचड़ मयी सड़क पर सरकार विरोधी नारा जमकर लगाया।वही युवा शक्ति बेलदौर उपाध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि इस सड़क का जब उद्घाटन हुआ था तब यहाँ के लोगों में काफी खुशी देखी गई थी।

लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं होने से लोगों में निराशा छा गयी है, ग्रामीण कीचड़ मय सड़क पर चलने से मजबूर है। उक्त सड़क क्यों नहीं बन रहा है यह किसकी लापरवाही हैं, संवेदक या यहाँ के स्थानीय विधायक या सांसद जी का है।अब लोगों का विश्वास टूटता नजर आ रही है कि कब बनेगा सड़क। मौके पर विभूती यादव, कोशल कुमार, लालू यादव, रवी राज सिंह, प्रेम कुमार, चन्द्रकिशोर मुखिया समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *