शनिवार को जनता दरबार आदर्श थाना परिसर में बेलदौर में लगाया गया। उक्त जनता दरबार में थाना क्षेत्र से दर्जनों ग्रामीण अपने भूमि विवाद समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचे। मालूम हो कि आदर्श थाना परिसर में जनता दरबार शनिवार को लगाया गया। जिसमें जमीनी विवाद संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुआ। वही अंचला अधिकारी के द्वारा दो आवेदन का निष्पादन किया गया। मौके पर अंचला अधिकारी सुबोध कुमार, अंचल लिपिक राजेश कुमार, अंचल अमीन प्रणव देव, बेलदौर थाना के एसआई जेपी सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष युवा जदयू ऋषभ कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। मालूम हो कि जनता दरबार में दर्जनों ग्रामीण पहुंच कर अंचला अधिकारी सुबोध कुमार को जमीनी विवाद संबंधित विवाद को लेकर अपने अपने क्षेत्र में हो रहे जमीनी विवाद को लेकर रूबरू हुए।

मालूम हो कि नव पदस्थापित अंचला अधिकारी सुबोध कुमार के लिए बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद नासूर बना हुआ है। उक्त पदाधिकारी के लिए चुनौती है कि ग्रामीणों को सुदृढ़ तरीके से अपने अपने जमीन पर बसाया जाए, ताकि किसी भी तरह का जमीनी विवाद संबंधी विवाद नहीं हो सके।
![]()
















Leave a Reply