सुभाष कुमार की रिपोर्ट।
सहरसा जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है आये दिन जिले में लूटपाट छिनैती हत्या जैसे घटना को अंजाम दे रहा है ।
ताजा मामला सहरसा जिला के पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दिया है ।
मृतक की पहचान पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के लहोन गांव वार्ड नंबर 07 निवासी मोहमद अजीम के 35 वर्षीय पुत्र मोहमद इसा के रूप में किया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक जिरवा गांव से अपने घर आ रहा था उसी बीच अपराधी घटना को अंजाम दिया है।
वही पस्तपार पुलिस शिविर के पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैघटना को लेकर अबतक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Leave a Reply