
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा पक्की सड़क के पास सघन गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर ताजपुर थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों को लोडेड पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, उपरोक्त जानकारी सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी, वहीं डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक से पूछताछ की गई तो एक अन्य युवक को भी पकडा गया ।

वही डीएसपी ने बताया कि उपरोक्त अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, अपराधियों का अपराधीक इतिहास भी खंगाला जा रहा है,अपराधियों के पास से चार मोबाइल एक पिस्टल दो कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है वही ताजपुर थाना कांड संख्या 325/2021 , आर्म्स एक्ट दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया, पकड़े गए सभी अपराधी समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के बताया जा रहा है।

![]()
















Leave a Reply