

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया जिले के बेलदौर बाजार के पिरनगरा रोड अवस्थित चंपारण मीट हाउस दुकान में चोरों ने दुकान में रखे सभी सामग्री चोरी कर चंपत हो गया। मालूम हो कि बेलदौर बाजार निवासी पिंटू कुमार साह पीरनगरा रोड अवस्थित चंपारण मीट हाउस के दुकान में चदरा के गेट को काटकर चोर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे इनवार्टर बैट्रीक, चार कार्टून अंडा एवं नगदी करीब एक हजार चोरी कर फरार हो गया। जब दुकानदार सुबह अपने दुकान पर पहुंचे तो दुकान का स्थिति देखकर रोने लगा, जब दुकान में प्रवेश किया तो दुकान में रखे सामान नहीं देखे तो अचंभित रह गया। तब इसकी सूचना उक्त दुकानदार ने अपने पड़ोसी दुकानदार को सूचना दिया। सूचना पर दर्जनों दुकानदार उक्त स्थल पर पहुंचे।

तब उक्त दुकानदार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराएं। वहीं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार चोरी की खबर सुनकर अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई चितरंजन प्रसाद समेत पीएसआई को जांच करने के लिए उक्त स्थल पर भेज दिया। वहीं उक्त स्थल पर पदाधिकारी पहुंचकर जांच करने में जुट गए।


![]()
















Leave a Reply