Site icon Sabki Khabar

बुलंदशहर के है जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिसिटी ने किया अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन बुक प्रोडक्शन पुरस्कार से सम्मानित।

बलवंत चौधरी (सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)

(बेगूसराय) : बेगूसराय जिला के बसही निवासी एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जिलाधिकारी व आईएएस रविंद्र कुमार के कॉफी टेबल बुक माउंट एवरेस्ट एक्सपीरियंस द जर्नी’ को द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स द्वारा वर्ष 2021 के लिए ‘अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन बुक प्रोडक्शन’ प्रदान किया गया है।  जानकारी देते हुए आईएएस रविन्द्र कुमार ने बताया कि दो बार अलग-अलग रास्तों से संसार की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट पर उन्होंने सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले वह देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी भी हैं। एवरेस्ट पर दो बार चढ़ाई करने वाले चंद भारतीयों में उनका नाम शुमार है।

उन्होंने बताया कि इस काफी टेबल बुक को सम्मानित करने वाली संस्था ‘द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स’ इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन, जनेवा से एफीलियेटिड है। देश के प्रमुख प्रकाशक इसके सदस्य हैं। इस फेडरेशन द्वारा अत्यन्त सीमित पुरस्कार दिए जाते हैं। इस वर्ष आर्ट एण्ड कॉफी टेबिल बुक श्रेणी में ‘माउंट एवरेस्ट: एक्सपीरियेन्स द जर्नी’ कॉफी टेबल बुक का चयन किया गया है। विगत 17 सितम्बर 2021 को वाइसरीगल, द क्लेरिज़, नई दिल्ली में उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया।

आईएएस रविंद्र कुमार ने बताया कि उनकी कॉफी टेबल बुक माउंट एवरेस्ट: एक्सपीरियेन्स द जर्नी’ में एवरेस्ट की दुर्गम यात्रा की चित्रात्मक प्रस्तुति दी गई है। इस कॉफी टेबल बुक में हिमालय की प्राकृतिक छटा का अत्यन्त सुंदर चित्रण किया गया है। जो पाठकों द्वारा काफी सराही जा रही है। इस कॉफी टेबल बुक को देखने से माउंट एवरेस्ट यात्रा की जीवन्त अनुभूति होती है। पुस्तक में प्रत्येक चित्र के साथ विवरण भी दिये गए हैं। जिससे पाठक स्वयं को एवरेस्ट की भौगोलिक अवस्थिति से अपने आप को जुड़ा महसूस करते है।

आईएएस रविन्द्र कुमार ने बताया कि कॉफी टेबल बुक जाने-माने पब्लिशर ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग इण्डिया प्रा0लि0 नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है। इस काफी टेबल बुक में पब्लिशर द्वारा विशेष तरह के पेपर का उपयोग किया गया है, जिससे लोगों को हिमालय की छटा का असली आभास होता है। इस बुक की प्रस्तावना परमपूज्य दलाई लामा जी द्वारा लिखी गयी है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री विनीत सरन, भारत के निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, पूर्व अटार्नी जनरल सोली जे सोराबजी, जल पुरुष एवं रेमन मैग्सेसे अवार्डी राजेन्द्र सिंह, सुलभ इण्टर नेशनल के संस्थापक डॉ बिन्देश्वर पाठक तथा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एवं जै़की श्राफ़, गायक उदित नारायण आदि विख्यात हस्तियों ने भी इस पुस्तक की प्रशंसा की है।

Exit mobile version