शिक्षक करता था छात्रा के साथ शर्मनाक करतूत,प्राथमिकी दर्ज

बक्सर में  एक बार पुनः गुरु शिष्य की  मर्यादा तार तार हो गया जब डुमराँव अनुमंडल के सिरौली मध्य विद्यायल में शिक्षक के द्वारा कक्षा एक की छात्रा के साथ गंदी करतूत ने सबको चौका दिया …
दअरसल बक्सर जिला के डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत सिंगरौली मध्य बिधायलय में नियोजित शिक्षक बंस नारायण चौबे की करतूत ने शर्मसार कर दिया । क्लास एक कि छात्रा के घर वालो ने शिक्षक की शर्मनाक करतूत को लेकर स्कूल परिसर में जम कर हंगामा किया जबकि क्रोधित लोगो ने शिक्षक की जम कर कुटाई भी कर दी ..
घटना के सम्बंध में बिस्तार से जाने तो शिक्षक बंस नारायण चौबे क्लास एक लड़कियों को स्कूल में कमरा बंद करके नचावत था और जब लड़कियां
इस बात से इनकार करती थी तो पिटाई भी कर देता था। घरवालों की माने तो एक दिन उसने हद पार कर दिया और नही नाचने पर लड़की और लड़कों की पिटाई भी कर दी जिसके बाद घर के लोगो स्कूल में जा कर शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया और कुछ लोगो स्कूल में ही शिक्षक की जम कर कुटाई भी कर दिया..

* इस घटना की पुष्टि करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि जब भी वे पढ़ाते थे कक्षा बंद यानी दरवाजा को बंद करके की पढ़ाते थे ऐसे में कल जब वे बैठे थे तो कुछ लोगो ने उन पर हमला बोल दिया ..और इसके अलावा  मै कुछ भी नही जानती।
* हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है इस सम्बंध में जानकारी देते हुवे डुमराँव डीएसपी श्री राज ने बताया कि स्कूल के शिक्षक बंस नारायण चौबे पर एक क्लास की छात्रा के साथ छेडख़ानी का मामला आया था जिसके बाद पुलिस ने पास्को एक्ट और अनुसूचित एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है आगे उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। बहरहाल इस घटना के बाद एक बार पुनः कई सवाल खड़े हो रहे है वही इस घटना ने गुरु शिष्य के सम्बंध तार तार कर दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *