
किशनगंज जिले में विभिन्न आपदाओं एवं दुर्घटना से मौत हुए लोंगो के परिजनों को आज सहायता राशि जिला अधिकारी द्वारा दी गई हैं।
बताते चलें कि जिले में आपदा में जैसे सड़क दुर्घटना, पानी मे डूबने से हो या नाव पलटने से दुर्घटना हो गया हो,सामूहिक दुर्घटना आदि में मृत हो गया हो।
ऐसी स्थिति में आपदा विभाग से आश्रित परिवारों को नियमानुसार चार लाख रुपये की सहायता राशि वितरण जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय स्थिति सभागार में किया गया।

विभिन्न आपदा अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त कुल 23 मृतक के पीड़ित परिवार के आश्रित को राहत के रूप में उक्त अनुदान दिया गया
मौके पर आपदा प्रभारी पदाधिकारी आफाक अहमद ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में शीघ्रातिशीघ्र पीड़ित परिवार को राहत स्वरूप अनुदान राशि स्वीकृत कर उपलब्ध कराई जा रही है। स्वीकृति पत्र के वितरण करते समय जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न दुर्घटना /आपदा में जिन्होंने अपने लोगो को खोया है,उसकी तो भरपाई नहीं की जा सकती ,लेकिन राहत स्वरूप नियमानुसार चार लाख रुपये की स्वीकृति अनुग्रह अनुदान के रूप में दी गई है।संबंधित अंचलाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि अविलंब लाभुको के खाते में राशि हस्तांतरित करें।
विदित हो कि अधिकतम मामले किशनगंज से कुल 13 स्वीकृत किए गए है,जो सामूहिक दुर्घटना और सड़क दुर्घटना से संबंधित रहे।


किशनगंज अंचल से 13,कोचाधामन 1,बहादुरगंज 2,ठाकुरगंज 4,टेढ़ागाछ1,पोठिया2 अर्थात 23 परिवार को अनुग्रह अनुदान का लाभ प्राप्त हुआ।
मौके पर डीएम के अतिरिक्त अपरसमाहर्ता,डीसीएलआर,संबंधित सीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

![]()
















Leave a Reply