Site icon Sabki Khabar

आठ सूत्री मांगों को लेकर बैठे धरना पर समाजसेवी से मिलने पहुंचे डीटीओ पदाधिकारी मांगो को लेकर दिए आश्वासन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया स्थानीय पंचायत अंतर्गत काली स्थान चौक के समीप 8 सूत्री मांगों को लेकर बेलदौर बाजार के समाजसेवी सह आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति अपने सहयोगी के साथ करीब 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उक्त समाजसेवी का कहना है कि बस चालकों के द्वारा यात्रियों के साथ भाड़ा वसूली करने में मनमानी किया जाता हैं।

जिसको लेकर उन्होंने बीते मंगलवार से 8 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गया। मालूम हो कि उक्त बात की सूचना खगड़िया डीटीओ पुरुषोत्तम कुमार को मिली तो अपने अधीनस्थ कर्मी वीडिओ सुनील कुमार, बेलदौर थाना के एसआई कौशल कुमार मिश्र को लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। जहां उनसे बातचीत कर उनके मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वही डीटीओ पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेलदौर बाजार से खगड़िया जाने में यात्रियों को 75 रूपए देना होगा। उसके साथ साथ उन्होंने कहा कि हर 1 किलोमीटर पर सरकार के द्वारा बड़ी बस का भाड़ा करीब डेढ़ रुपया एवं ओटो का भाड़ा प्रति किलोमीटर दो रूपए किया गया है। यदि यात्रियों के साथ कोई भी बस चालक हो या कांट्रेक्टर परेशानी देंगे तो स्थानीय थाना को इसके बारे में लिखित आवेदन देकर शिकायत करें।

यदि थाना नहीं सुनता है तो इसकी शिकायत लिखित हमें दें ताकि उक्त वाहन चालक समेत वाहन को जप्त किया जाएगा साथ-साथ कार्यवाही की जाएगी। वही 8 सूत्री मांग में दो मांग पूरा किया, बाकी बचे मांग को अपने वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर उक्त मांग को पूरा किया जाएगा। तब उन्होंने अनशन कारी को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।

Exit mobile version