सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा, वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोक थाम के लिए सरकार द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक निश्चित समय अंतराल पर लगाया जा रहा है। जिले के सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 वैक्सीन की दोनों खुराक लग सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहयोगी संस्थाओं डब्ल्युएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया आदि एवं हितधारी संगठन आईसीडीएस के सहियोग ले रही है।
सरकार समय-समय पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाये जा रहे टीके को अधिक से अधिक लोगों को लगाने के लिए मेगा ड्राइव, महाअभियान, विशेष टीकाकरण दिवस आदि का आयोजन कर रही है। वहीं जिले में अभी हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर वंचितों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है।
जागरूकता अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी केंद्र आशा कार्यकर्ता सेविका सहायिका धर्मगुरु कई बुद्धिजीवी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं।
Leave a Reply