
राजकमल कुमार की रिपोर्ट:-
गांधी इंटर के खेल मैदान में नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब के द्वारा नॉकआउट टी20 टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। उक्त टूर्नामेंट में प्रखंड क्षेत्र से सटे 8 टीम भाग लिए हैं। बता दें कि प्रथम दिन फुलौत बनाम सहसोल टीम के बीच खेला गया। जिसमें फुलौत के टीम ने 6 विकेट से मैच को झोली में लेकर सेमी फाइनल में जगह बना लिया। मालूम हो कि दूसरा लीग मैच सोमवार को बेला नवाद बनाम पचौत टीम के बीच खेला जा रहा है। वही सर्वप्रथम एंपायर के द्वारा दोनों टीम के साथ टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई।

वही टॉस पचौत टीम के खिलाड़ियों ने जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। जवाब में उतरे बेला नवाद की टीम ने 19 ओवर 3 गेंद का सामना करते हुए ऑल विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। वही जवाब में उतरे पचौत टीम के खिलाड़ी 14 ओवर 3 गेंद खेलकर 5 विकेट गंवाकर 137 रन बनाकर मैच को अपने झोली में ले लिया। वही दूसरा लीग मैच पचौत की टीम ने 5 विकेट से बेला नवाद टीम को पराजित किया। वहीं पचौत टीम के खिलाड़ी विपिन कुमार ने अपने टीम के लिए 4 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बॉल खेलकर अपनी टीम को 36 रन का सहयोग दिया।

इस प्रकार पचौत की टीम ने बेला नवाद टीम को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। वही मैन ऑफ द मैच पचौत पंचायत के अशोक मंडल के द्वारा विपिन कुमार को दिया गया।

![]()
















Leave a Reply