Site icon Sabki Khabar

शराब पीने के आरोप में दो व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
 सहरसा जिला के पतरघट ओपी  क्षेत्र से पुलिस ने  व्यक्तियों को  शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार को बताया  गया को आरोपी प्रमोद सिंह पिता विश्वनाथ सिंह साकीम बिशनपुर, एवम रंजीत कुमार साह पिता आनंदी साह साकिम पतरघट वार्ड नंबर 05 बताया जाता है। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र जी का कहना है कि शराब कारोबारी एवं पीने वाले को हमारे चंगुल से बच नहीं सकते  शराबी को  जिसका मेडिकल टेस्ट कराए जाने के बाद बुधवार  को उसे जेल भेज दिया गया। बता दें पुलिस ने शराब पीने के आरोप मामला दर्ज किया गया है।

पतरघट चौक के समीप नशे में धुत  पुलिस ने गिरफ्तार किया  उनके द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई थी। बता दें कि बिहार में राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर पूरे राज्य में फरमान जारी किया गया है। इस दौरान बेचने वाले से लेकर शराब पीने वाले पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पतरघट  थाना क्षेत्र के बिशनपुर मुहल्ले से शराब के नशे में धुत 2 युवकों पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Exit mobile version