राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में प्रथम सेमीफाइनल फुलोत बनाम सोहत टीम के बीच खेला गया। उक्त मैच को फुलौत की टीम ने रोमांचक स्थिति में 1 विकेट से मैच को झोली में लेकर फाइनल में जगह बना लिया। मालूम हो कि आयोजक मंडली के द्वारा सर्वप्रथम टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई जो फुलोत के टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही सोहत टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वही बल्लेबाजी करने उतरी सोहत टीम ने 6 विकेट गंवाकर 18 ओवर खेलकर 162 रन बनाए। वही सोहत टीम के खिलाड़ी बादल कुमार ने 36 बॉल खेल कर 50 रन का सहयोग दिया। वही सुनील कुमार ने अपने टीम के लिए 36 बॉल खेल कर 61 रन का सहयोग दिया। जिस प्रकार सोहत टीम के खिलाड़ी 162 रन बनाकर सिमट गया।
वही जवाब में उतरी फूलोत टीम के खिलाड़ी ने अंतिम ओवर में मैच को अपने झोली में लिया। उक्त मैच बड़ी रोमांचक रहने के बाद ग्रामीणों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट हो रही थी, मैच को झोली में लेकर फूलों से टीम के खिलाड़ी फाइनल में जगह बना लिया। वही फुलौत टीम के खिलाड़ी राकेश कुमार ने 69 बॉल खेल कर नाबाद 91 रन बनाए उक्त खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए 11 छक्का, चार चक्का के मदद से अपने टीम को जीत तक पहुंचाया। वही आयोजक मंडल के द्वारा राकेश यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पचोत बनाम बेलदौर के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा।
Leave a Reply