समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मोहनपुर नक्कू स्थान चौक के समीप ग्रीव्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महंगाई की दौर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर सबसे सस्ता हैं सभी लोगों को इस स्कूटर को लेना चाहिए और उपयोग करना चाहिए।
कंपनी के स्थानीय डीलर राय सोनी सिंह एवं हरेन्द्र कुमार ने कहा कि (एम्पीयर) ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम खुल जाने से समस्तीपुर जिला वासियों को बेहद सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आकर्षक रंगो तथा 06 मॉडल व उचित कीमत पर यहाँ उपलब्ध है। यहाँ ग्राहकों के लिए फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके चार्ज होने पर 5 से 6 घंटे लगते है। एक बार चार्ज होने पर 80 km की दूरी तय करती है।
साथ ही उन्होंने बताया कि 3 वर्ष की वारंटी व 55 km प्रति घंटा तक की स्पीड से चलने वाली इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर खर्च मात्र 15 पैसे प्रति किलोमीटर आता है।
मौके पर अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राकेश कुमार ठाकुर, रॉय सोनी सिंह, हरेन्द्र कुमार, ईo राजेश कुमार राय, रवि आनंद, रजनीश कुमार, एस.के.निराला, प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू, जयलाल राय तथा मुकेश यादव आदि मौजूद थे l
Leave a Reply