Site icon Sabki Khabar

पैसा के कुछ सिक्के जेब से गिरना शुभ या अशुभ जाने आपके जीवन से जुड़ी हुई बाते।

जिंदगी में शुभ अशुभ कई महीने में खास लोग शुभ अशुभ को देखते हुए अपनी कोई कार्य करते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं कई बार  लोगों के जेब से पैसा निकलते समय अचानक जेब से कुछ सिक्के गिर जाता है। सिक्के को गिरना शुभ होता हैं या अशुभ ।

जानकारी के लिए बता दें कि सिक्के को गिरना शगुन शास्त्र में शुभ माना गया है  शगुन शास्त्र में बताया गया है कि सिक्के के गिरने से अचानक धन लाभ होने की संकेत देता  जैसे नौकरी में प्रमोशन, उधार की पैसा आना या कारोबार में बृद्धि होना।इसके अलावा अनजाने में अन्य सिक्कों का गिरना भी आर्थिक उन्नति का संकेत देता है.

Exit mobile version