सरस्वती मां का विसर्जन होने के सिलसिला जारी है। मालूम हो कि दो दिवसीय सरस्वती पूजा मध्य विद्यालय कंजरी एवं ठाकुर बाबा के प्रांगण में सरस्वती माता के प्रतिमा बैठाई गई थी। वही हर्षोल्लास के साथ दर्जनों महिलाएं विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया। वही विसर्जन के दौरान महिलाएं जिस तरह बेटी का विदाई करती है ठीक उसी तरह सरस्वती माता की विदाई कर रही थी, विदाई के साथ-साथ सोहर गा रहे थे, और छात्र छात्राओं के द्वारा नारा गुंजायमान हो रहा था। वही सरस्वती माता की जय, विद्या की देवी सरस्वती, वीणा वादिनी एवं विभिन्न विभिन्न नाराओ का गुंजायमान हो रहा था।
वही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी,चौढली,दिघोन, बेलदौर समेत विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से सरस्वती माता को विदाई दिया। मालूम हो कि कंजरी पश्चिम पार में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही शांति वातावरण में मां सरस्वती का विसर्जन कंजरी पश्चिम पार में किया गया।
Leave a Reply