ई-रिक्शा स्कॉर्पियो के आमने सामने भिड़ंत होने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 निवासी सुमन गुप्ता के 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार गुप्ता बेलदौर से ई रिक्शा लेकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बोबील गांव से आ रहे स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा में ठोकर मार दिया। वही ई रिक्शा चालक विनोद कुमार का बाया पैर फैक्चर हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां पीएचसी के डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल व्यक्ति विनोद कुमार ने बताया कि ई रिक्शा लेकर गांव जा रहे थे, गांव जाने के दौरान बोबील गांव से आ रहे स्कॉर्पियो ने सिकंदरपुर पुल के समीप ठोकर मार दिया।
आगे उन्होंने बताया कि सकरोहर पंचायत के मुखिया का गारी बोबील गांव से आ रहा था। उक्त गाड़ी के चालक के द्वारा ठोकर मारा गया। वहीं सकरोहर पंचायत के मुखिया के ड्राइवर ने बताया कि ई रिक्शा चालक के ड्राइवर के चलते घटना घटी है। हम अपने साइड से आ रहे थे। करीब 7 बजे घटना घटी है।
Leave a Reply