गांधी इंटर खेल मैदान में मिट्टी भराई आधा अधूरा पर छोड़ देने के कारण कार्य पड़ा हुआ अर्ध निर्मित

मनरेगा योजना से गांधी इंटर खेल मैदान में मिट्टी भराई की गई थी। लेकिन मिट्टी भराई आधा अधूरा पर छोड़ देने एवं बेलदौर नगर पंचायत में शामिल हो जाने के कारण कार्य अर्ध निर्मित पड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति में मामले को लोकपाल को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। इसी मामले को लेकर मंगलवार को खगरिया लोकपाल चन्द्र प्रकाश पोद्दार बेलदौर गांधी इंटर कॉलेज खेल मैदान पहुंचे एवं स्थलीय जांच किया।

इस दौरान लोकपाल ने मौके पर मौजूद कार्यक्रम पदाधिकारी विजय मंडल, तत्कालीन मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, कार्य में लगे ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूर से कार्य संबंधित विस्तार से जानकारी ली पीओ के द्वारा जानकारी दी गई, वही वित्तीय वर्ष 2019 में करीब 40 लाख की प्राकलित राशि से कैरेज से मिट्टी भराई कार्य शुरू करवाई गई, करीब 4 लाख की मिट्टी भराई करने बाद एमबी बुक की गई। इसके बाद कार्य में लगे संवेदक कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया गया। इसके बाद बेलदौर पंचायत नगर पंचायत में शामिल हो जाने के कारण कार्य में गतिरोध उत्पन्न हो गया नगर पंचायत में संचालित मनरेगा योजना पर रोक लगा दी गई। जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है बरसात के दिनों मैदान पानी से लबालब हो जाता है।

वहीं लोकपाल ने इसके लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा समय रहते योजना को पूरी की जा सकती थी। लेकिन इसकी अनदेखी की गई है, समय रहते जिला प्रशासन इसकी जांच करते तो शायद यह नौबत नहीं आती उन्होंने जिला प्रशासन पर खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी गंभीर आरोप लगाया कहा वे अपने स्तर से अधूरा पड़े योजना को पूरा करने के लिए विभागीय प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी को ध्यानाकर्षण करेंगे । वही आम सभा किए बैगेर आधा अधुरा को कैसे बंद कर दिया गया ये बड़ा सवाल है। इस दौरान मौके पर जेई जफर हसन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू, पीटीए अमित कुमार, पीआरएस मोती लाल समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *