बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत अंतर्गत केहर मंडल टोला में दो दिवसीय सीपीआई का 23 वे जिला सम्मेलन होने जा रहा है। वही सम्मेलन के मुख्य वक्ता गौरी शंकर शर्मा, तेज नारायण गुप्ता, विधान चंद्र मंडल, स्वागत मंत्री, विनय सिंह, चंपा देवी, सुरेश पंडित, जोगी मंडल, अमित कुमार, लालू शर्मा, जय कांत मंडल, अमरेश कुमार समेत दर्जनों वक्ता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों के द्वारा जनतांत्रिक तरीके से अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने वालों के ऊपर लाठियां चलाई जाती है। वही हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के आधार पर मेहनतकश जनता को गुमराह कर रहे हैं। वैसे परिस्थिति में ऐतिहासिक किसान आंदोलन के संघर्षशील किसानों ने हट धर्मी मोदी सरकार को तीनों काला कृषि कानून को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हमारे इलाके में भी अनेक समस्या मुंह बाए खड़े हैं।
वही गिरती हुई कानून व्यवस्था किसानों की बटे दाढ़ी की जमीन की बेदखली भूमिहीनों को वास के लिए जमीन तथा किसानों की खेती हो इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था खाद की कालाबाजारी बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य समेत दर्जनों सवालों को लेकर सम्मेलन किया जाएगा, जो 2 दिन तक केहर मंडल टोला में होगा।
Leave a Reply