स्थानीय नगर पंचायत अवस्थित भैसाडिह खर्रा वासा कटिंग पैंतीस बर्षो से मिट्टी भराई नही हुआ जिस कारण ग्रामीणों ने आक्रोश बना हुआ है।मालूम हो कि 1987 मैं आई भीषण बाढ़ त्रासदी से पथ क्षत-विक्षत करीब 200 फुट हो गया था। वही ग्रामीणों को बाढ़ एवं बारिश के समय में आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़़ता है।
ग्रामीणों ने अपने गांव में चंदा कर मिटटी भराई कार्य कर रहे। जिस कारण यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विधायक पर ग्रामीणों का आक्रोश बना हुआ है ।करीब 20 वर्षों से क्षेत्र के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल बनते आ रहे हैं। लेकिन 200 फुट कटिंग का मिट्टी भराई का नहीं करा पाए हैं।
वही ग्रामीण राजेंद्र यादव, जनार्दन शर्मा, रामस्वरूप सदा, रमन सदा, महेश्वर पासवान, ललन साह, साहेब साह, कैलाश साह, बढ़ेय राम, योगेंद्र राम, शिक्षक बुद्धन राम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यहां मुखिया एक बार भी हमारी समस्याओं को नहीं सुना जब चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए आते हैं। वही खर्रा वासा भैसाडिह के ग्रामीण आपस में चंदा कर करीब पांच लाख रुपये की लागत से मिटटी भराई कार्य कर रहे हैं।
Leave a Reply