यूक्रेन में फंसे हुए हैं खगड़िया के छात्र, सरकार से घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं परिजन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

यूक्रेन में खगरिया जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्वन पंचायत वार्ड नंबर छः निवासी अंबिका सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिनीत सिंह फंसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 दिनों से यूक्रेन के ऊपर रूस देश हमला कर रहे हैं। जिस कारण अंबिका सिंह के पुत्र अभिनीत सिंह खाने पीने के लिए लालायित है। वही अभिनीत की मां गीता देवी समेत पूरा परिवार उनकी सलामती को लेकर भगवान से मांग कर रहे हैं और रो-रो कर बुरा हाल है। वही अभिनीत के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी किब से करीब पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर डनिप्रोपेट्रोभास्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी डेनीपुर मेडिकल कॉलेज में चौथे वर्ष का छात्र है। उक्त छात्र का एग्जाम बीते 24 फरवरी को होने वाला था।

लेकिन उसी दिन सुबह से रूस ने दो किलोमीटर दूर रनवे व हाईवे पर बमबारी कर तबाह कर दिया है। वह बिहार के अन्य जिले के करीब 2 दर्जन से अधिक मेडिकल छात्रों के साथ हॉस्टल में फंसे हुए हैं, पैसा खत्म हो जाने के कारण खाने पीने के लिए लालायित है। वही बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है, कमरा में बल्ब भी नहीं जलाने को कहा गया है, पेटीएम में मात्र एक हजार से अधिक नहीं निकल पा रहा है, राशन पानी खत्म होते जा रहा है। इस संबंध में अभिनीत के पिता अंबिका सिंह ने बताया कि हमें 5 पुत्र है। जिसमें अभिनीत मेरे बड़े लड़का सोना सिंह से छोटा है जो 2018 में मेडिकल की तैयारी करने के लिए यूक्रेन गया था। हम अपने पुत्र को किसानी करके पढ़ा लिखा रहे हैं। इस संबंध में उक्त पंचायत के मुखिया रजनीकांत राहुल ने बताया कि मेरे पंचायत के वार्ड नंबर 6 अंबिका सिंह के पुत्र अभिनीत सिंह मेडिकल की तैयारी करने के लिए यूक्रेन गया था। बीते 24 फरवरी के अहले सुबह से रूसी सैनिक के द्वारा बमबारी प्रारंभ कर दिया, जिसमें मेरे पंचायत क्षेत्र के भविष्य फंसा हुआ है। आगे उन्होंने सरकार एवं जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि मेरे पंचायत क्षेत्र के भविष्य को जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि उनके माता-पिता को राहत मिल सके और उनके चिंता में उनके मां पिता एवं भाई बहन खाना पीना छोड़ दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *