Site icon Sabki Khabar

आदर्श ग्राम पंचायत मोतीपुर में मिशन ईन्द्रधनुश के अंतर्गत मेगा टीकाकरन शिविर का आयोजन किया गया।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के रोसरा प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत मोतीपुर में मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत मेघा टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के वार्ड नंबर 02 महादलित टोल, सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-75 पर मिशन ईन्द्रधनुश अन्तर्गत मेगा टीकाकरन शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन माननीय मुखिया प्रेमा देवी के द्वारा किया गया, जिसमे डाॅ बिष्नु भगत, मुकेश कुमार,  ए एन एम- प्रमिला कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका- रीना कुमारी,आशा कार्यकर्त्ता आनंदी कुमारी,  सुनयना कुमारी, अमीता कुमारी, रिन्कू कुमारी, वार्ड सदस्य शान्ति देवी, समाजिक कार्यकर्त्ता- रंजीत सहनी एवं स्थानीय जच्चा-बच्चा उपस्थित हुए।

वही मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत मेघा टीकाकरण कार्यक्रम आयोजन में गणमान्य लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Exit mobile version