Site icon Sabki Khabar

समाजसेवी प्रो. जियाउल हक ने एमएलसी चुनाव में निर्दलीय से करवाया अपना नामांकन।

बेगूसराय संवाददाता की रिपोर्ट
बेगूसराय आज बेगूसराय खगड़िया में एमएलसी चुनाव हेतु जलकौरा निवासी समाजसेवी प्रोफेसर जियाउल हक  निर्वाचन कार्यालय में एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन करवाया।
खगड़िया और बेगूसराय में एक समाजसेवी के रूप में बहुत ही प्रसिद्ध है। कोरोना काल में वे बेसहारा भूखे लोगों का सहारा बने साथ ही शोषित वंचित लोगों की हमेशा आवाज बने रहे।
उनके प्रवक्ता ने बताया की बाल मजदूरी और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहे हैं।

साथ ही उन्होंने बताया उससे भी बड़ी बात ये है कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल यू (जदयू)श्री नीतीश कुमार की जदयू में लगभग 20 साल पद पर रहे और जिला तो जिला राज्य में भी बड़े पदों पर रहे लेकिन जैसी इज्जत, जो सम्मान  मिलना चाहिए ना मिलने की वजह से आज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर एमएलसी चुनाव में लड़ने के लिए आज उन्होंने नामांकन किया है।
सैकड़ों की तादाद में अपने समर्थकों के साथ  जिला निर्वाचन ऑफिस पहुंचकर इन्होंने अपने एमएलसी की दावेदारी पेश किया.

Exit mobile version