Site icon Sabki Khabar

दमन में युवक के साथ मारपीट लूटपाट को लेकर युवक के पिता ने थाना में दिए आवेदन।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव निवासी देवेन्द्र सहनी ने  मारपीट को लेकर हसनपुर थाना में आवेदन दिया है  दिये गए आवेदन में उन्होंने वर्णीत किया है कि उनके पुत्र संजीव सहनी दमन में किसी कंपनी में काम करता है  19 मार्च को गांव के ही  नवीन कुमार कमती, राहुल कुमार कमती, प्रेम सहनी, अनिल साहू  सभी एक जुट कर लूटपाट और मारपीट किया जिससे मेरा पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। इसकी सूचना मुझे मिला तो मैं उन लोगों के परिजनों को कहने गया ।कहने के बाद देर शाम में उक्त सभी लोगों ने गाली गलौज और मारपीट किया ।

बताया जा रहा है दमन में युवक की बुरी तरह से पिटाई किया हैं युवक की अस्पताल में इलाज चल रहा है युवक के पिता मारपीट और लूटपाट को लेकर हसनपुर थाना अध्यक्ष, रोसड़ा डीएपी, समस्तीपुर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है

Exit mobile version