जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी मारपीट के दौरान 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों के द्वारा पीएचसी बेलदौर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। बताते चलें कि बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी मदन रजक के पत्नी 45 वर्षीय अनीता देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में वर्णित है कि गांव के ही 23 वर्षीय सागर कुमार, 55 वर्षीय जितेंद्र रजक, 19 वर्षीय काजल कुमारी, 52 वर्षीय बबीता देवी घर बनाने से मना किया। उन्होंने कहा कि जब तक 4 फीट जमीन नहीं छोड़ोगे तो सभी व्यक्ति को मार देंगे।
इसी दौरान सागर कुमार देसी कट्टा लेकर कान में सटाकर छोटू कुमार हवाई फायरिंग कर दिया हवाई फायरिंग करते हुए अपने सहयोगी के साथ अनीता देवी समेत उनके परिजनों को मारपीट किया। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
